कच्चे तेल में तेजी, सोना 1320 डॉलर के पार
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बढ़त पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स क्रूड 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 62.68 डॉलर पर नजर आ रहा है। वहीं, ब्रेट क्रूड 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 65.64 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। सोने में भी आज तेजी का रुख है और कॉमेक्स पर सोना 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 1323.10 डॉलर पर नजर आ रहा है। वहीं, चांदी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 16.45 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है।
निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स: खरीदें - 30250, स्टॉपलॉस - 30100 और लक्ष्य - 30450
कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 4050, स्टॉपलॉस - 3980 और लक्ष्य - 4120
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 450, स्टॉपलॉस - 444 और लक्ष्य - 458
यंहा क्लिक करें और पाये लेटेस्ट न्यूज़ >> Ripplesadvisory
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.