commodity tipsStock advisory CompanyStock Advisory in IndoreStock Market TipsTop 10 advisory company in Indore
जानें, कितनी होगी न्यू 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2018 साल की मोस्ट अवेटेड कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसकी बुकिंग पिछले महीने से शुरू हो चुकी है। इस कार को अगले हफ्ते दिल्ली में शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा, जहां इसकी कीमत के बारे में खुलासा किया जाएगा।
हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, इस कार की कीमत मौजूदा कार की रेंज से 60,000 रुपये ज्यादा होगी। इसका मतलब है कि यह मोस्ट अवेटेड कार 5.8 लाख से 7.5 लाख की रेंज में उपलब्ध होगी। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनो वैरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Stock advisory Company Click Here And Read More Stock Advisory Company's News


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.