best stock advisory company in indoreHNI Commodity PackStock Advisory in Indorestock market advisory tipsTop 10 advisory in indore
कमोडिटी टिप्स, गेहूं की बुआई घटी, चने में गिरावट और गहराई
देश में किसान गेहूं को छोड़ चने की खेती ज्यादा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में इस साल गेहूं की पैदावार में गिरावट की आशंका है। कम बारिश की वजह से गेहूं की खेती कम हुई है। प्रदेश के कृषि मंत्री गौरशंकर बिसेन ने बताया कि अब तक रबी की करीब 90 फीसदी बुआई हो चुकी है। लेकिन राज्य के ज्यादातर जलाशयों में बेहद कम पानी है। ऐसे में किसानों को कम सिंचाई वाली चने की खेती करने का सुझाव दिया गया है।
इस बीच चना वायदा में बिकवाली पर आज से 5 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगने के बावजूद इसमें गिरावट गहरा गई है। इसका वायदा में दाम 4000 रुपये के नीचे आ गया है। करीब 3 फीसदी की भारी गिरावट आई है। दरअसल देश में चने की रिकॉर्ड बुआई हुई है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में भी चने की खेती बढ़ी है। ऊपर से चने का जोरदार इंपोर्ट भी हो रहा है। ऐसे में कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें दो साल में पहली बार चने का भाव 4000 रुपये के नीचे आया है।
अनन्य प्रस्ताव 2 दिन निशुल्क ट्रायल देखें और यहां क्लिक करें ...
शेयर बाजार सलाहकार युक्तियाँ, इंदौर
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.