स्टॉक सलाहकार कंपनी, कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे...
कॉल करें 09644405056
अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक का आज दूसरा दिन है। आज भारतीय समयानुसार देर रात फेड का फैसला आ जाएगा। जिसमें वहां ब्याज दरें बढ़ने की जोरदार संभावना है। इससे पहले कल घरेलू बाजार में सोने का दाम पिछले एक साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया। एमसीएक्स पर सोना 28200 रुपये के नीचे बंद हुआ। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोना 1250 डॉलर के नीचे बना हुआ है।
इस बीच कल की जोरदार गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी आई है। दरअसल एपीआई की रिपोर्ट में अमेरिका में क्रूड का भंडार 74 लाख बैरल गिर गया है। ऐसे में ब्रेंट करीब 1 फीसदी ऊपर 64 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की भी इन्वेंट्री रिपोर्ट आएगी, जिस पर बाजार की नजर है। इस बीच डॉलर इंडेक्स एक महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। ऐसे में रुपये पर दबाव बढ़ गया है। एक डॉलर की कीमत 64.50 रुपये के पार चली गई है। रुपया कमजोर हो गया है।
कार्वी कॉमट्रेड के रवि शंकर पाण्डेय की सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 28230, स्टॉपलॉस - 28350 और लक्ष्य - 28000
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 36850, स्टॉपलॉस - 37050 और लक्ष्य - 36400
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3690, स्टॉपलॉस - 3660 और लक्ष्य - 3750
ग्रोवैल्यू कमोडिटीज
जीरा एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 21700, स्टॉपलॉस - 21550 और लक्ष्य - 22100
धनिया एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 5400, स्टॉपलॉस - 5300 और लक्ष्य - 5600
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.