कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव - रिपल्स एडवाइजरी

कल 7 हफ्ते का निचला स्तर छूने के बाद सोने में आज हल्की रिकवरी आई है। हालांकि बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर कल सोना 1220 डॉलर के नीचे फिसल गया था, जो फिलहाल 1222 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। दरअसल डॉलर में रिकवरी से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया था। इस बीच एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग भी लगातार कम हो रही है। बाजार की नजर कल जारी होने वाले यूएस फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के ब्यौरे पर भी है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में चांदी पिछले करीब 2 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है।

वहीं कच्चे तेल में लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद आज करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि गिरावट के बावजूद ब्रेंट 49 डॉलर के ऊपर है। पिछले 8 दिनों में कच्चे तेल का दाम करीब 12 फीसदी बढ़ चुका है। बेस मेटल में लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। सप्लाई घटने के अनुमान से एक महीने में इसका दाम करीब 10 फीसदी बढ़ गया है।

दरअसल इस साल लंदन मेटल एक्सचेंज के गोदामों में जिंक का भंडार करीब 30 फीसदी गिर गया है। चीन से मांग बढ़ने से भंडार में कमी देखी गई है। मैक्वायरी ने कहा है कि इस साल मांग के मुकाबले जिंक की सप्लाई में करीब 6.5 लाख टन की कमी रह सकती है। ऐसे में चौथी तिमाही तक जिंक का दाम 3000 डॉलर के पार जा सकता है। फिलहाल ये 2800 डॉलर प्रति टन के आसपास है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 28125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 37225 रुपये पर कारोबार कर रही है। साथ ही एमसीएक्स पर कच्चा तेल भी सपाट होकर 3040 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.15 फीसदी लुढ़ककर 193 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में आज जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 385.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1.5 फीसदी लुढ़ककर 600 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 124.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.8 फीसदी तक कमजोर होकर 150.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 1.25 फीसदी तक टूटकर 180.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर हल्दी का जुलाई वायदा 1 फीसदी की मजबूती के साथ 6475 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि सोयाबीन का जुलाई वायदा 0.2 फीसदी तक गिरकर 2910 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 28200, स्टॉपलॉस - 28350 और लक्ष्य - 27970

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 37950, स्टॉपलॉस - 38200 और लक्ष्य - 37400

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 2990, स्टॉपलॉस - 2960 और लक्ष्य - 3055

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 388, स्टॉपलॉस - 391.25 और लक्ष्य - 384

हल्दी एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 6350, स्टॉपलॉस - 6200 और लक्ष्य - 6700

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 2880, स्टॉपलॉस - 2840 और लक्ष्य - 2980

रिपल्स एडवाइजरी की कमोडिटी मार्किट टिप्स और फ्री ट्रायल के लिए क्लिक करे https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.