कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

9 महीने के निचले स्तर से डॉलर में आई रिकवरी से ग्लोबल मार्केट में सोने में दबाव बढ़ गया है और इसका दाम 1237 डॉलर के स्तर पर आ गया है, जो पिछले करीब 5 हफ्ते का निचला स्तर है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड फंड एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में भी कमी आई है। हालांकि पिछले 6 महीने में सोने ने निवेशकों को करीब 8 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं चांदी में मुश्किल से 4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। दरअसल जून तिमाही में चांदी का दाम करीब 9 फीसदी गिर गया है। ऐसे में चांदी ने इस साल जनवरी से जून के दौरान कम रिटर्न दिया है।

वहीं पिछले हफ्ते 5-7 फीसदी के उछाल के बाद कच्चे तेल में आज भी तेजी जारी है और ब्रेंट का दाम 49 डॉलर के काफी करीब आ गया है। दरअसल अमेरिका में पिछले 6 महीने में पहली बार ऑयल रिग की संख्या में गिरावट देखी गई है। ऐसे में क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है।

इस बीच मॉनसून जम्मू कश्मीर तक फैल चुका है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान समेत बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है और अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के अलावा यूपी, बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी तक की गिरावट के साथ 28380 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 38300 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 2995 रुपये पर पहुंच गया है। लेकिन, नैचुरल गैस 1 फीसदी लुढ़ककर 191.8 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल्स में कॉपर को छोड़ सभी मेटल में बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 388.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.6 फीसदी बढ़कर 610.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 124.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.7 फीसदी उछलकर 149 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 180 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर हल्दी का जुलाई वायदा 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 6430 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं कपास का अप्रैल 2018 वायदा 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 872.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 2980, स्टॉपलॉस - 2940 और लक्ष्य - 3050

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 38600, स्टॉपलॉस - 38300 और लक्ष्य - 39500

हल्दी एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 6300-6400, स्टॉपलॉस - 6100 और लक्ष्य - 6900

कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल-18 वायदा) : खरीदें - 880-885, स्टॉपलॉस - 865 और लक्ष्य - 930

रिपल्स एडवाइजरी>> कमोडिटी ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ से क्लिक करे https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.