कमोडिटी बाजार: क्रूड में कमजोरी बढ़ी, क्या करें

कच्चे तेल में गिरावट बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते करीब 5 फीसदी का गोता लगाने के बाद आज भी दबाव कायम है और ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के स्तर पर आ गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड में 44.5 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में ऑयल रिग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पिछले महीने ओपेक की बैठक के बाद से कच्चे तेल का दाम करीब 13 फीसदी तक लुढ़क चुका है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 2870 रुपये के नीचे आ गया है वहीं नैचुरल गैस 2.6 फीसदी टूट कर 190 रुपये के आसपास दिख रहा है।

इस बीच सोने और चांदी में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। रुपये में मजबूती से घरेलू कीमतों पर दोहरा दबाव है। वहीं रुपये में आज मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये 35 पैसे के स्तर पर आ गई है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 28615 रुपये के नीचे आ गया है जबकि चांदी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 38325 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

बेस मेटल में आज तेजी आई है। एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 120 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं कॉपर 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 365 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। लेड 1 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 135 रुपये के ऊपर चला गया है वहीं निकेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 575 रुपये के ऊपर चला गया है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो माना जा रहा है कि किसानों का रुझान इस बार दाल और सोयाबीन की खेती पर कम हो सकता है। इसीलिए आज सोयाबीन में तेजी का रुख है और इसका दाम करीब एक परसेंट उछल गया है। वहीं कल राजस्थान में बारिश होने की वजह से ग्वार के जुलाई वायदा में गिरावट आई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। कैस्टर सीड में भी आज बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। वहीं हल्दी में करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा): खरीदें - 365, स्टॉपलॉस - 360.50, लक्ष्य - 371

सोना एमसीएक्स: बेचें- 28740, स्टॉपलॉस - 28800, लक्ष्य - 28500

शेयर मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करे https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.