कमोडिटी बाजार: क्रूड में तेजी, क्या करें

कच्चे तेल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। ओपेक ने 2018 तक उत्पादन में कटौती के संकेत दिए हैं। रुपए की कमजोरी से भी क्रूड को सहारा मिल रहा है। सप्लाई ज्यादा होने के बावजूद क्रूड में तेजी बरकरार है। ब्रेंट क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है और यूएस क्रूड में तेजी जारी है और ये 46 डॉलर के पार दिख रहा है।

उधर सोने की शुरुआती तेजी हवा हो गई है, कॉमैक्स पर मुनाफा वसूली का दबाव देखने को मिल रहा है और ये 7 हफ्ते के निचले स्तर पर चला गया है। मजबूत डॉलर ने सोने पर दबाव बना रखा है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना सपाट और चांदी 38000 रुपये के पार नजर आ रही है।

मेटल की बात करें तो मेटल्स में आज कमजोर शुरुआत देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कमजोर संकेत और चीन के उम्मीद से खराब ट्रेड डाटा से बेस मेयल्स पर दबाव बना है। चीन में इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेंडिंग बढ़ने के आसार हैं। अमेरिका की ओर से जिंक की मांग बढ़ने के संकेत हैं।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 3000 रुपये के ऊपर दिख रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 205 रुपये के आसपास दिख रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 28125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि चांदी 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 38085 रुपये के आसपास नजर आ रही है। वहीं कॉपर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 360 रुपये के नीचे आ गया है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एक्सचेंज की सख्ती के बाद धनिया वायदा ऊपर चढ़ा है, अब एक्सचेंज ने अपने नए सर्कुलर में धनिया मई वायदा के अर्ली पे-इन से मार्जिन बेनिफिट हटा दिया है। मई के बाद एक्सपायर होने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स पर ही मार्जिन बेनिफिट मिलेगा। पिछले हफ्ते से ही धनिया पर एक्सचेंज लगातार एक्शन ले रहा है। उसके तहत कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने धनिया के वायदा सौदे में पोजीशन लिमिट घटा दी है। ये लिमिट 61.5 हजार टन से घटाकर 50 हजार टन कर दी गई है। बिकवाली के सौदों पर 15 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाने के बावजूद भी पिछले 7 सत्रों में धनिया वायदा में 20 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है। इसके अलावा एक्सचेंज ने शॉर्ट पोजीशन में जल्दी पे-इन करने पर मिलने वाले मार्जिन बेनिफिट को भी वापस ले लिया है। ये दोनों बदलाव आज से लागू हो गए हैं।

उधर खाने के तेलों में बढ़त जारी है। मसालों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी का सहारा मिल रहा है। जीरा वायदा में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। हल्दी में शॉर्ट कवरिंग का सहारा मिल रहा। मसालों को कमजोर रुपये का दोहरा सपोर्ट भी मिल रहा है। उत्पादन में बढ़त के संकेत से इलायची में दबाव दिख रहा है। मलेशियन सीपीओ लगातार चौथे दिन ऊपर कारोबार कर रहा है। सीबॉट पर सोया वायदा में तेजी है। बाजार को मलेशियन पाम बोर्ड के ट्रेड डाटा का इंतजार है। एमसीएक्स पर कॉटन का मई वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 20600 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का मई वायदा 0.7 फीसदी टूटकर 2875 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (जून वायदा): खरीदें - 28050, स्टॉपलॉस - 27875 लक्ष्य - 28300

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 38000, स्टॉपलॉस - 37800 लक्ष्य - 38550

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा): बेचें - 3015, स्टॉपलॉस - 3055 लक्ष्य - 2945

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा): खरीदें - 355.50, स्टॉपलॉस - 353.50 लक्ष्य - 360.5

जिंक एमसीएक्स (मई वायदा): खरीदें - 166.50, स्टॉपलॉस - 165 लक्ष्य - 168.30

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 2915, स्टॉपलॉस - 2950 लक्ष्य - 2840

रिफाइंड सोया ऑयल एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 623, स्टॉपलॉस - 618 लक्ष्य - 632

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 3630, स्टॉपलॉस - 3590 लक्ष्य - 3730

सरसों एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 3735, स्टॉपलॉस - 3765 लक्ष्य - 3665

कमोडिटी मार्किट टिप्स की जानकारी यहाँ से प्राप्त करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.