कमोडिटी बाजारः एग्री कमोडिटी में चौरतरफा गिरावट

एग्री कमोडिटी में चौरतरफा गिरावट आई है। मसालों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट आई है। धनिया और हल्दी में आज भी निचला सर्किट लगा है। वहीं जीरा भी टूट गया है। वायदा में गेहूं का दाम एमएसपी के नीचे आ गया है। सरसों और सोयाबीन समेत कैस्टर सीड में भी जोरदार बिकवाली हावी है। ग्वार वायदा भी करीब 1.5 फीसदी लुढ़क गया है। ये लगातार दूसरा दिन है जब एग्री कमोडिटी में इतनी ज्यादा गिरावट आई है।

कच्चे तेल में इस साल के निचले स्तर से रिकवरी आई है। ब्रेंट का दाम करीब 1 फीसदी बढ़कर 51 डॉलर के पास पहुंच गया है। हालांकि रिकवरी के बावजूद डब्ल्यूटीआई क्रूड अभी भी 48 डॉलर के स्तर पर बना हुआ है। दरअसल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 42 लाख बैरल घट गया है। इस बीच यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट भी आज भंडारण रिपोर्ट जारी करेगा, जिस पर बाजार की नजर है। बाजार 25 मई को ओपेक और गैर ओपेक देशों की बैठक पर भी नजर लगाए हुए हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 3090 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि नैचुरल गैस सपाट होकर 204.7 रुपये पर नजर आ रहा है।

बेस मेटल में चौतरफा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 373.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.5 फीसदी गिरकर 123.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.75 फीसदी कमजोर होकर 609.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 142.65 रुपये पर आ गया है। जिंक करीब 1.25 फीसदी तक लुढ़ककर 168.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

आज फेडरल रिजर्व की बैठक का आउटकम आएगा और इससे पहले सोना और चांदी बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28575 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38730 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 28500, स्टॉपलॉस - 28400 और लक्ष्य - 28650

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 39100, स्टॉपलॉस - 38800 और लक्ष्य - 39600

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 370, स्टॉपलॉस - 367 और लक्ष्य - 377

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 3100, स्टॉपलॉस - 3140 और लक्ष्य - 3030

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स >>> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.