कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल में अच्छी तेजी देखी जा रही है। दरअसल, रॉयटर्स के हवाले से खबर आई है कि साउदी अरब उत्पादन में कटौती करेगा। एशियाई ग्राहकों को सप्लाई होने वाले तेल में जून के दौरान करीब 70 लाख बैरल की कटौती होने जा रही है ये कटौती जापान में होने वाले 2 दिन के इंपोर्ट के बराबर है। इस खबर के बाद यूएस क्रूड 46 डॉलर के पार चला गया। वहीं ब्रेंट भी करीब 3/4 फीसदी बढ़कर 49 डॉलर के करीब बना हुआ है। उधर पिछले सत्र में 8 हफ्ते का निचले स्तर छूने के बाद सोने में रिकवरी देखने को मिली है। हालांकि जून में यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाए जाने की आशंका में सोने की कीमतों में दबाव बना हुआ है। फ्यूचर में सोना 0.25 फीसदी ऊपर 1222.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। स्पॉट में भी सोने के दाम 1222 डॉलर के करीब बने हुए हैं।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 2995 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.9 फीसदी टूटकर 210 रुपये के नीचे आ गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 28095 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि चांदी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 37960 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 120 रुपये के करीब दिख रहा है जबकि कॉपर 0.1 फीसदी का बढ़त के साथ 360 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 140 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं निकेल 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 600 रुपये के नीचे आ गया है जबकि जिंक 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 170 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर जीरा का मई वायदा 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 18285 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर मेंथा का मई वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 930 रुपये के करीब आ गया है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

जीरा एनसीडीईएक्स (जून वायदा): खरीदें - 28080, स्टॉपलॉस - 28160 लक्ष्य - 18800/18850

मेंथा तेल एमसीएक्स (मई वायदा): खरीदें - 925/930, स्टॉपलॉस - 915 लक्ष्य - 950/955

रिफाइंड सोया तेल एनसीडीईएक्स (जून वायदा): खरीदें - 624/626, स्टॉपलॉस - 619 लक्ष्य - 632/635

सोना एमसीएक्स (जून वायदा): खरीदें - 18350/18300, स्टॉपलॉस - 18000 लक्ष्य - 27880

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा): बेचें - 2990, स्टॉपलॉस - 3020 लक्ष्य - 2930

निकेल एमसीएक्स (मई वायदा): बेचें - 605, स्टॉपलॉस - 620 लक्ष्य - 580

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.