कमोडिटी बाजारः एग्री में आगे क्या करें

इस साल गेहूं की खरीद में शानदार बढ़त बरकरार है। पंजाब और हरियाणा में एफसीआई ने 5 साल में सबसे ज्यादा खरीद की है। पंजाब में खरीद 110 लाख टन के पार है और हरियाणा में 71 लाख टन से ज्यादा की सरकारी खरीद हो चुकी है। वहीं 3 मई तक मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 52 लाख टन और उत्तर प्रदेश में 10 लाख टन रही। इसके बावजूद भी गेहूं की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। पंजाब में इस साल 115 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है जबकि हरियाणा में 75 लाख टन गेहूं उत्पादन होने की संभावना जताई गई है।

धनिया की गिरती कीमतों को देखते हुए एक्सचेंज ने धनिया वायदा के सभी बिकवाली सौदों पर फिर से 7.5 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाने का सर्कुलर जारी किया है। धनिया की कीमतों में पिछले एक महीने में लगभग 2000 रुपये की गिरावट आई है। इसे देखते हुए एनसीडीईएक्स ने धनिया वायदा के सभी बिकवाली के सौदों पर 7.5 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाने का सर्कुलर जारी किया था अब इसे बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। नया स्पेशल मार्जिन 8 मई यानि सोमवार से लागू होगा।

वहीं ग्वार सीड और ग्वार गम की कीमतों में गिरावट जारी है। हाजिर बाजार में विदेशों से कमजोर मांग के चलते गिरावट दिख रही है। साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट का असर भी दिख रहा है। सामान्य मॉनसून रहने की संभावना से ग्वार की बुआई बढ़ने के संकेत हैं।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2860 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 205.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 28220 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 38400 रुपये पर पहुंच गई है।

बेस मेटल्स में निचले स्तरों से थोड़ा सुधार देखने को मिला है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 359.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.1 फीसदी बढ़कर 123 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.3 फीसदी कमजोर होकर 578.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.2 फीसदी गिरकर 141 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 164.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

गेहूं एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 1580, स्टॉपलॉस - 1600 और लक्ष्य - 1550

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 3660, स्टॉपलॉस - 3630 और लक्ष्य - 3550

सोया तेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 618, स्टॉपलॉस - 621 और लक्ष्य - 612

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 18100, स्टॉपलॉस - 18250 और लक्ष्य - 17800

धनिया एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 5650, स्टॉपलॉस - 5750 और लक्ष्य - 5500

सरसों एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 3680, स्टॉपलॉस - 3720 और लक्ष्य - 3600

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 28250, स्टॉपलॉस - 28350 और लक्ष्य - 28050

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 38400, स्टॉपलॉस - 38600 और लक्ष्य - 37900

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 360, स्टॉपलॉस - 363 और लक्ष्य - 355

लेड एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 140.7, स्टॉपलॉस - 141.7 और लक्ष्य - 138

जिंक एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 165.5, स्टॉपलॉस - 166.5 और लक्ष्य - 162

एल्युमीनियम एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 123, स्टॉपलॉस - 124 और लक्ष्य - 120

कमोडिटी मार्किट टिप्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.