कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल में इस साल के निचले स्तर से रिकवरी आई है और ब्रेंट का दाम करीब 1 फीसदी बढ़कर 51 डॉलर के पास पहुंच गया है। हालांकि रिकवरी के बावजूद डब्ल्यूटीआई क्रूड अभी भी 48 डॉलर के स्तर पर बना हुआ है। दरअसल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 42 लाख बैरल घट गया है। इस बीच यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट भी आज भंडारण रिपोर्ट जारी करेगा, जिस पर बाजार की नजर है। बाजार 25 मई को ओपेक और गैर ओपेक देशों की बैठक पर भी नजर लगाए हुए हैं। माना ये जा रहा है कि इस बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन स्थिर रखने की योजना को विस्तार मिल सकता है।

आज फेडरल रिजर्व की बैठक का आउटकम आएगा और इससे पहले सोना और चांदी बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहे हैं। लेकिन लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज भी मजबूती जारी है। 1 डॉलर की कीमत 64.10 रुपये के पास है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28575 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38750 रुपये के आसपास नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3090 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.15 फीसदी गिरकर 204.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में तेज गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 372.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.5 फीसदी गिरकर 123.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी कमजोर होकर 611.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1 फीसदी टूटकर 142.85 रुपये पर आ गया है। जिंक करीब 1.25 फीसदी लुढ़ककर 168.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरे का मई वायदा करीब 1 फीसदी टूटकर 18740 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर जौ का मई वायदा भी करीब 1 फीसदी टूटकर 1515 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 28450, स्टॉपलॉस - 28350 और लक्ष्य - 28750

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 39000, स्टॉपलॉस - 38700 और लक्ष्य - 39500

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3070, स्टॉपलॉस - 3040 और लक्ष्य - 3150

जिंक एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 168, स्टॉपलॉस - 167 और लक्ष्य - 171

जौ एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 1540, स्टॉपलॉस - 1590 और लक्ष्य - 1460

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 18600, स्टॉपलॉस - 18200 और लक्ष्य - 19200

कमोडिटी मार्किट टिप्स प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.