कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों में गिरावट जारी है। पिछले 4 सत्रों में से 3 में क्रूड फिसलता हुआ नजर आया है। दरअसल, यूएस इन्वेंटरी में उम्मीद के मुताबिक गिरावट नहीं होने की वजह से क्रूड में कमजोरी देखी जा रही है। वहीं कम डिमांड के चलते गैसोलीन की इन्वेंटरी बढ़ी है। ऐसे में ग्लोबल सप्लाई को लेकर चिंता ज्यादा नहीं है। यूएस क्रूड के दाम करीब 0.5 फीसदी गिरकर 48 डॉलर के नीचे बने हुए हैं। वहीं ब्रेंट हल्की गिरावट के बाद 51 डॉलर के करीब है।

उधर, फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि, इस साल 2 बार दरों में बढ़ोतरी के संकेत जरूर मिल रहे हैं। ऐसे में कल करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के बाद आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त पर नजर आया। स्पॉट में गोल्ड 0.2 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 1240 डॉलर के ऊपर दिखाई दे रहा है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 28285 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी सपाट होकर 38570 रुपये के आसपास नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3070 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.1 फीसदी गिरकर 207.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर सपाट होकर 362.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.1 फीसदी गिरकर 123 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल सपाट होकर 594.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि लेड 0.3 फीसदी बढ़कर 141.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 165.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सोया तेल का भाव 0.75 फीसदी बढ़कर 617 रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही एनसीडीईएक्स पर कपास वायदा का भाव सपाट होकर 963.5 रुपये पर नजर आ रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

जिंक एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 166.5, स्टॉपलॉस - 169 और लक्ष्य - 161

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 28550, स्टॉपलॉस - 28700 और लक्ष्य - 28200

सोया तेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 611, स्टॉपलॉस - 606.2 और लक्ष्य - 620

कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल-18 वायदा) : खरीदें - 958, स्टॉपलॉस - 950 और लक्ष्य - 972

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स:- http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.