कमोडिटी बाजारः चांदी में रिकवरी, क्या करें

घरेलू बाजार में कल रात की भारी गिरावट के बाद चांदी में रिकवरी आई है, हालांकि मई वायदा अभी भी 39000 रुपये के नीचे है। इस बीच रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 38875 रुपये पर कारोबार कर रही है। सोना 0.1 फीसदी गिरकर 28620 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

लीबिया में उत्पादन बढ़ने से कच्चे तेल में भी गिरावट का रुख है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड पिछले एक महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 3130 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 207.8 रुपये पर पहुंच गया है।

बेस मेटल में कॉपर का दाम आज करीब 1.5 फीसदी टूट गया है। साथ में निकेल, लेड और एल्युमिनियम भी कमजोर हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 375.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.7 फीसदी गिरकर 123 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.3 फीसदी कमजोर होकर 616 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1.5 फीसदी टूटकर 144.4 रुपये पर आ गया है। जिंक सपाट होकर 171 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एग्री कमोडिटी में हल्दी का भाव 6000 रुपये के भी नीचे आ गया है। हल्दी में 3 फीसदी की गिरावट आई है। साथ ही चीनी में भारी गिरावट के बाद रिकवरी आई है। वहीं जौ वायदा करीब 1 फीसदी टूट गया है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 28725, स्टॉपलॉस - 28900 और लक्ष्य - 28400

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 39600, स्टॉपलॉस - 39900 और लक्ष्य - 38800

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 3170, स्टॉपलॉस - 3210 और लक्ष्य - 3080

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 374, स्टॉपलॉस - 371.5 और लक्ष्य - 379

जिंक एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 170, स्टॉपलॉस - 169 और लक्ष्य - 172

निकेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 622, स्टॉपलॉस - 635 और लक्ष्य - 598

हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 5950, स्टॉपलॉस - 6040 और लक्ष्य - 5730

सरसों एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 3790, स्टॉपलॉस - 3830 और लक्ष्य - 3710

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 19450, स्टॉपलॉस - 19620 और लक्ष्य - 19150

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 3860, स्टॉपलॉस - 3925 और लक्ष्य - 3750

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.