कमोडिटी मार्केट: सोने में उछाल, क्या करें

8 हफ्तों के निचले स्तर से सोने में उछाल देखने को मिल रहा है। कमजोर डॉलर से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। एमसीएक्स पर सोना 28000 के पार तचला गया है जबकि चांदी 38000 के करीब नजर आ रही है। कच्चे तेल में भी आज उछाल आया है और ब्रेंट क्रूड 49 डॉलर के पास नजर आ रहा है। सउदी अरब ने तेल उत्पादन में कटौती के संकेत दिए हैं। 

बेस मेटल्स की बात करें तो लेड में तेजी जबकि दूसरे मेटल्स में सुस्ती देखने को मिल रही है। करेंसी बाजार बंद होने से कमोडिटी में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर इन्वेंट्री घटने से कॉपर मजबूत हुआ है, चीन की ओर से मांग घटने के भी संकेत दिख रहे हैं।

एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 28075 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 37890 रुपये के करीब आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2988 रुपये पर नजर आ रहा है वहीं नैचुरल गैस 0.9 फीसदी टूटकर 205 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 140 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं निकेल 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 600 रुपये के नीचे आ गया है जबकि जिंक 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 170 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। 

एग्री की बात करें तो इस साल बारिश सामान्य होने के आसार हैं, मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल के अनुमान के मुकाबले मॉनसून के हालात बेहतर हुए हैं। अच्छा मॉनसून खेती को सहारा देगा जिससे बंपर पैदावार की उम्मीद है। कृषि मंत्रालय ने 2016-17 में अनाज उत्पादन का तीसरा अनुमान जारी किया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 में अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन 28 करोड़ टन होने के संकेत हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस साल बंपर पैदावार की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स पर धनिया का जून वायदा 1.3 फीसदी टूटकर 5840 रुपये के करीब आ गया है वहीं सोया तेल का जून वायदा 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 630 रुपये के नीचे दिख रहा है। 

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह 

धनिया एनसीडीईएक्स (जून वायदा): खरीदें - 5800, स्टॉपलॉस - 5690 लक्ष्य - 6000 

सोया तेल एनसीडीईएक्स (जून वायदा): खरीदें - 630.5, स्टॉपलॉस - 627.9 लक्ष्य - 635 

चांदी एमसीएक्स: बेचें - 37900, स्टॉपलॉस - 38100 लक्ष्य - 37600 

कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 2975, स्टॉपलॉस - 2945 लक्ष्य - 3020 

निकेल एमसीएक्स: खरीदें - 598, स्टॉपलॉस - 591 लक्ष्य - 610 

जिंक एमसीएक्स: खरीदें - 169.50, स्टॉपलॉस - 168.50 लक्ष्य - 171.50 

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php or या मिस्ड कॉल करे @96444-05056.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.