अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स दे रहे ढ़ेरों ऑफर्स

इस बार अक्षय तृतीया पर आपको ज्वेलरी की अच्छी डील्स मिल सकती हैं। दरअसल नोटबंदी के बाद से मंद चल रहा सोने-चांदी का बाजार, त्योहार से तेजी की उम्मीद कर रहा है और इसे ताकत देने के लिए बडी संख्या में डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप अक्षय तृतीया या शादी के लिए सोना-चांदी-हीरे खरीदने वाले हैं तो बाजार में जाने से पहले एक बार ऑफर्स पर जरूर ध्यान दें। ज्वेलर्स को पता है कि बाजार में ग्राहक आने वाला है इसलिए सभी अपनी डील को आकर्षक बनाने में जुटे हैं। इसलिए कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ज्वेलर्स एक से बढ़कर एक ऑफर्स दे रहे हैं।

मसलन ज्वेलसॉक डायमंड, ग्लिटराती, लूमिनेक्स और घड़ियों की खरीद पर 20 से 70 परसेंट तक छूट दे रहा है। वहीं ओरा सोने और हीरे के गहनों की मेकिंग पर 25 से 50 परसेंट तक ऑफ दे रहा है। रिलायंस ज्वेल्स भी सोने और डायमंड की ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक की छूट दे रहा है। वहीं मालाबार गोल्ड एंड डायमंड मेकिंग पर 50 फीसदी तक छूट के अलावा सोना लेने पर उतने ही वजन का चांदी फ्री दे रहा है और साथ में लकी ड्रॉ और कैशबैक के ऑफर भी है जबकि पीसी ज्वेलर्स शोरुम के हर प्रोडक्ट पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है तो तनिष्क ने मुफ्त सोने के सिक्के का ऑफर दिया है। इतने सारे ऑफर्स के बाद ज्वेलर्स को उम्मीद है कि उनका बिजनेस रफ्तार पकड़ेगा।

लंबे समय से मंदी झेल रही भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री अक्षय तृतीया का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। अक्षय तृतीया और फिर शादी का मौसम अच्छा व्यापार ले आया तो थका हुआ बाजार चल पड़ेगा। और इसी उम्मीद पर ज्वेलर्स ने ऑफर्स की लाइन लगा दी है।

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.