कमोडिटी बाजारः एग्री में आगे के लिए क्या करें

खाने के तेलों में गिरावट आई है। घरेलू बाजार में सोया और पाम तेल नीचे कारोबार कर रहे हैं। दरअसल सोयाबीन और सरसों भी कमजोर हैं। वहीं मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन बढ़ जाने से कीमतों पर दोहरा दबाव है। फिलहाल एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.4 फीसदी गिरकर 633.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 516.5 रुपये पर आ गया है।

मसालों में चौतरफा गिरावट आई है। इसमें सबसे ज्यादा धनिया का दाम करीब 2.5 फीसदी गिर गया है। दरअसल पिछले हफ्ते से ही मंडियों में धनिया की जोरदार आवक हो रही है। पिछले हफ्ते गुरुवार से ही कोटा की रामगंज मंडी में बंपर आवक हो रही है।

इस बीच सोना और चांदी दायरे में फंस गए हैं। ग्लोबल मार्केट में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है, ऐसे में कमजोर रुपये के बावजूद घरेलू बाजार में सोने और चांदी को कोई खास सपोर्ट नहीं है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 28715 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी सपाट होकर 41400 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट फिर से 55 डॉलर के पार है। हालांकि अमेरिका में लगातार क्रूड का उत्पादन बढ़ रहा है और गोल्डमैन सैक्स ने इस साल के अंत तक वहां रोजाना 215 लाख बैरल क्रूड उत्पादन की संभावना जताई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.75 फीसदी तक उछलकर 3380 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 208.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

मेटल में गिरावट का रुख है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर दबाव से घरेलू बाजार में भी कॉपर समेत सभी मेटल कमजोर हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 374.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.3 फीसदी गिरकर 125.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 654.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि लेड 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 145.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि जिंक की चाल सपाट है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 518, स्टॉपलॉस - 522 और लक्ष्य - 510

धनिया एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 7500, स्टॉपलॉस - 7650 और लक्ष्य - 7220

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 645, स्टॉपलॉस - 635 और लक्ष्य - 660

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3370, स्टॉपलॉस - 3340 और लक्ष्य - 3440

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 28650, स्टॉपलॉस - 28590 और लक्ष्य - 28780

कमोडिटी मार्किट की टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.