कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में गिरावट, क्या करें

सोने की चमक फीकी पड़ गई है। घरेलू बाजार में सोने का दाम 300 रुपये से ज्यादा टूट चुका है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में गिरावट आई है और इसी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 29100 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस बीच चांदी 41,000 रुपये के भी नीचे का स्तर छू चुकी है।

कच्चे तेल में रिकवरी आई है, लेकिन नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव लगातार 50 डॉलर के नीचे है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 3225 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 201.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल में भारी उठापटक हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 363.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 124.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी गिरकर 601.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी कमजोर होकर 138.5 रुपये पर आ गया है। जिंक सपाट होकर 166.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में आज एक्शन ज्यादा है। मांग में कमी के अनुमान से ग्वार का दाम करीब 1.5 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं कैस्टर की तेजी भी हवा हो गई है। इसमें करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। मंडियों में नई फसल के आने से जौ में भी बिकवाली हावी है और इसका दाम करीब 1 फीसदी टूट गया है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 363, स्टॉपलॉस - 360 और लक्ष्य - 367

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29200, स्टॉपलॉस - 29310 और लक्ष्य - 29000

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3200, स्टॉपलॉस - 3165 और लक्ष्य - 3270

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स:- http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.