Agri commodity Tips|Commodity Market tipsAgricommodity Tips|Commodity Market tipsCommodity tipsCommodity Market tipscommodity tipsEquity Trading Tips. Nifty Future TipsIndian Stock Market Tips
कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में गिरावट, क्या करें
घरेलू बाजार में कच्चा तेल लगातार कमजोर बना हुआ है। ग्लोबल मार्केट में सुस्ती से एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दाम 35000 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी में दबाव है और इस हफ्ते घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 1300 रुपये गिर चुका है। इस बीच सरकार ने फिर से गोल्ड बॉन्ड लाने का फैसला किया है। अक्षय तृतीया से ठीक पहले यानी 24 अप्रैल को ये बॉन्ड खुल जाएगा और 28 अप्रैल तक इसमें पैसा लगाया जा सकता है। निवेशकों को सहूलियत के लिए सरकार ने बाजार भाव से 50 रुपये कम इसका इश्यू प्राइस तय करने का फैसला लिया है।
एग्री कमोडिटी में खाने के तेलों में आज रिकवरी आई है। ग्लोबल मार्केट में बढ़त से सोया और पाम तेल हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं मसालों में हल्दी का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। जबकि मार्जिन में कटौती के बावजूद वायदा में चीनी सुस्त है। पिछले दिनों कीमतों में आई गिरावट के बाद एनसीडीईएक्स ने चीनी वायदा पर कैश मार्जिन 10 फीसदी घटाने का फैसला किया है। सोमवार से इसमें खरीद पर 25 फासदी स्पेशल कैश मार्जिन देना होगा जो फिलहाल 35 फीसदी है।
सोमवार से इस पर कुल मार्जिन दर 45 फीसदी से घटकर 35 फीसदी हो जाएगी। पिछले दिनों से चीनी की कीमतों में आई गिरावट के बाद एक्सचेंज ने ये फैसला लिया है। इस बीच इस पूरे हफ्ते दबाव के बाद आज क्रूड पाम तेल में रिकवरी आई है, हालांकि सोया तेल कमजोर है। मसालों में आज धनिया और जीरा में दबाव है, जबकि हल्दी का दाम करीब फीसदी उछल गया है।
रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह
सोना जून वायदाः बेचें - 29280, स्टॉपलॉस - 29380, लक्ष्य - 29100
चांदी मई वायदाः बेचें- 41600, स्टॉपलॉस - 41800, लक्ष्य - 41100
कच्चा तेल अप्रैल वायदाः बेचें - 3360, स्टॉपलॉस - 3410, लक्ष्य - 3250
कॉपर अप्रैल वायदाः खरीदें - 363.50, स्टॉपलॉस - 360, लक्ष्य - 368
निकेल अप्रैल वायदाः खरीदें - 610, स्टॉपलॉस - 590, लक्ष्य - 650
एल्युमीनियम मई वायदाः खरीदें - 125.50, स्टॉपलॉस - 124.50, लक्ष्य - 127
सोया रिफाइंड मई वायदाः खरीदें - 622, स्टॉपलॉस - 620, लक्ष्य - 627
सोयाबिन मई वायदाः खरीदें - 3040, स्टॉपलॉस - 3020, लक्ष्य - 3100
धनिया मई वायदाः खरीदें - 7000, स्टॉपलॉस - 6950, लक्ष्य - 7200
कमोडिटी मार्किट टिप्स की जानकारी प्राप्त करने यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.