कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

अमेरिका में गैसोलीन का भंडार बढ़ने से कच्चे तेल में गिरावट आई है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 55 डॉलर के भी नीचे आ गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 52.50 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट भी इन्वेंट्री रिपोर्ट जारी करेगा, जिसपर बाजार की नजर टिकी हुई है। इस बीच सोने में दबाव लगातार बना हुआ है। कल आईएमएफ के ग्लोबल ग्रोथ पर अनुमान बढ़ाने के बाद से सोना कमजोर है। कौमेक्स पर इसका दाम 1285 डॉलर के पास है। वहीं चांदी में भी गिरावट का रुख है।

चीन की चिंता में एलएमई पर कॉपर कल करीब 2 फीसदी लुढ़क गया था, आज हल्की रिकवरी जरूर है, लेकिन भाव पिछले तीन महीने के निचले स्तर के पास है। हालांकि शंघाई में आज कॉपर करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक का दाम करीब 4 फीसदी टूट गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी दिख रही है। दरअसल डॉलर इंडेक्स 100 अंक के नीचे आ गया है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

एमसीएक्स पर सोना (जून वायदा) : खरीदें - 29350/29400, स्टॉपलॉस -29150 और लक्ष्य - 29700/29750

एमसीएक्स पर चांदी (मई वायदा) : खरीदें - 41700/41800, स्टॉपलॉस - 41400 और लक्ष्य - 42500/42700

एमसीएक्स पर कच्चा तेल (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3470/3480, स्टॉपलॉस - 3530 और लक्ष्य - 3350/3340

एमसीएक्स पर कॉपर (अप्रैल वायदा) : बेचें - 363/364, स्टॉपलॉस - 369 और लक्ष्य - 356/355

एमसीएक्स पर नैचुरल गैस (अप्रैल वायदा) : बेचें - 204/205, स्टॉपलॉस - 208 और लक्ष्य - 199/197

एमसीडीईएक्स पर सरसों (मई वायदा) : खरीदें - 4600 स्टॉपलॉस - 4540 और लक्ष्य - 4720

एमसीएक्स क्रूड पाम ऑयल (अप्रैल वायदा) : बेचें - 512 स्टॉपलॉस - 516 और लक्ष्य - 500

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.