कमोडिटी बाजारः फीकी पड़ी सोने की चमक, क्या करें

सोने की चमक फीकी पड़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का दाम गिर गया है। ग्लोबल मार्केट में भी सोना 5 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल चुका है। इसके साथ ही चांदी में भी गिरावट आई है और घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 200 रुपये नीचे आ चुका है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 29340 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 0.5 फीसदी टूटकर 42300 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

कच्चे तेल की चाल एक छोटे दायरे में फंस गई है। घरेलू बाजार में दबाव है। इस बीच अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने मई में अमेरिका में शेल ऑयल का उत्पादन बढ़ने की संभावना जताई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3400 रुपये आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.75 फीसदी तक कमजोर होकर 203.5 रुपये पर आ गया है।

इस बीच बेस मेटल में एल्युमीनियम को छोड़ बाकी मेटल्स में गिरावट आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 366.2 रुपये पर आ गया है, लेकिन एल्युमीनियम 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 125 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.2 फीसदी गिरकर 622.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड करीब 1.5 फीसदी लुढ़ककर 143 रुपये पर आ गया है। जिंक करीब 0.5 फीसदी गिरकर 167.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वहीं एग्री कमोडिटी में खाने के तेलों में आज भी दबाव बना हुआ है। खास करके पाम तेल में गिरावट ज्यादा है। दरअसल मलेशिया में पाम तेल 8 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। दुनिया में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आज घरेलू बाजार में पाम तेल का दाम 500 रुपये के पास तक आ गया है और यहीं से सोया तेल पर भी दबाव दिख रहा है। साथ ही धनिया वायदा करीब 2.5 फीसदी गिरकर 7000 रुपये के काफी नीचे आ गया है जो पिछले एक महीने का निचला स्तर है। हालांकि सोयाबीन में करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 29250, स्टॉपलॉस - 29100 और लक्ष्य - 29520

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 42250, स्टॉपलॉस - 42000 और लक्ष्य - 42250

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 366, स्टॉपलॉस - 363 और लक्ष्य - 372

निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 626, स्टॉपलॉस - 638 और लक्ष्य - 608

लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 144, स्टॉपलॉस - 145.5 और लक्ष्य - 141.5

एल्यूमीनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 124.5, स्टॉपलॉस - 123 और लक्ष्य - 127

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3420, स्टॉपलॉस - 3470 और लक्ष्य - 3345

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3010, स्टॉपलॉस - 2970 और लक्ष्य - 3110

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 19200, स्टॉपलॉस - 18900 और लक्ष्य - 19700

रिस्क फ्री कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.