सोने का भाव रुपये 30000 पर, आगे क्या करें

सोना दिन पर दिन परवान चढ़ता जा रहा है। दिल्ली में आज इसका भाव 30,000 रुपये के स्तर को छू लिया है। वहीं मुंबई में सोना 29,800 रुपये के पास है। पिछले एक महीने में करीब 1500 रुपये की तेजी आ चुकी है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में सोना 5 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि इस महीने अक्षय तृतीया है और सोने का दाम पिछले साल के स्तर पर ही बना हुआ है। पिछले साल अक्षय तृतीया के मौके पर सोना 29,850 रुपये के आसपास बिका था। वायदा में फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी तक बढ़कर 29,290 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 42,500 रुपये के करीब नजर आ रही है।

इस बीच कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लग गया है। अमेरिका में भंडार और उत्पादन बढ़ने से कीमतों पर दबाव है। इसके साथ ही नैचुरल गैस में भी गिरावट आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.8 फीसदी फिसलकर 3,415 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 203.4 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल में कॉपर 5 महीने के निचले स्तर से करीब 0.5 फीसदी ऊपर आया है। साथ ही निकेल और दूसरे मेटल भी तेज हैं। रुपये में मजबूती के बावजूद मेटल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 1 फीसदी की तेजी के साथ 367.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.6 फीसदी बढ़कर 123 रुपये पर पहुंच गया है। निकेल 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 631.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.3 फीसदी उछलकर 146 रुपये पर पहुंच गया है। जिंक 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 168.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

गिरती कीमतों को सपोर्ट के लिए सरकार ने गेहूं खरीद की रफ्तार बढ़ा दी है। अब तक देश भर में एफसीआई ने करीब 38 लाख टन गेहूं खरीदा है, जो पिछले साल से करीब 6 फीसदी ज्यादा है। हालांकि इसके बावजूद गेहूं की कीमतों पर दबाव है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 29250, स्टॉपलॉस - 29150 और लक्ष्य - 29420

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 42250, स्टॉपलॉस - 42050 और लक्ष्य - 42800

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3390, स्टॉपलॉस - 3340 और लक्ष्य - 3455

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 366, स्टॉपलॉस - 370 और लक्ष्य - 361

जिंक एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 169.5, स्टॉपलॉस - 170.8 और लक्ष्य - 165

हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 6230, स्टॉपलॉस - 6150 और लक्ष्य - 6350

सोया तेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 625, स्टॉपलॉस - 628 और लक्ष्य - 622

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 4030, स्टॉपलॉस - 4050 और लक्ष्य - 3990

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 19150, स्टॉपलॉस - 19250 और लक्ष्य - 18900

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.