17 March 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

इस हफ्ते भारी तेजी के बाद सोने की चाल थम गई है। ग्लोबल मार्केट में कल 1230 डॉलर के पार जाने के बाद आज 1225 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। चांदी में भी ऊपरी स्तर से हल्का दबाव है। दरअसल डॉलर में 5 हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी शुरू हो गई है और इसीलिए सोने और चांदी की तेजी को ब्रेक लगा है।

हालांकि कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है और इसमें हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन इस बढ़त के बावजूद ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के नीचे है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में आज तेजी आई है और इसका दाम 5900 डॉलर के पार चला गया है। पिछले पांच हफ्ते में ये सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दिखा रहा है। हालांकि इस हफ्ते जिंक में सबसे ज्यादा करीब 5 फीसदी की तेजी आई है।

एग्री कमोडिटी में ग्लोबल मार्केट में सोयाबीन दबाव में है। वहीं डॉलर में रिकवरी से रुपये की मजबूती खत्म हो गई है और आज डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 28,470 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 40,755 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 3210 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 191.1 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल्स में एल्युमीनियम को छोड़ सभी मेटल में तेजी नजर आ रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी बढ़कर 388.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम की चाल सपाट है। निकेल 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 672.2 रुपये पर पहुंच गया है। लेड 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 147.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 185.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर धनिया का अप्रैल वायदा 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 6950 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का अप्रैल वायदा सपाट होकर 2890 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

Get more about Commodity Market Trading Tips >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.