­

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में तेजी, क्या करें

सोना आज रडार पर है। पिछले दिनों की भारी गिरावट के बाद एकाएक तेजी आई है। उम्मीद थी कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के बाद गिरावट और बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, डॉलर टूटा और ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम बढ़ गया जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा है और सोना फिर से 28,000 रुपये के पार है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 28,415 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी करीब 1000 रुपये उछल चुकी है। कल के निचले स्तर से करीब 1100 रुपये की तेजी आ चुकी है। फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 41,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।

इस बीच रुपये की शुरुआती मजबूती अब थोड़ी कम हो गई है। कारोबार के शुरुआत में डॉलर की कीमत 65.25 रुपये के भी नीचे चली गई थी, जो फिलहाल 65.35 रुपये के पार है। हालांकि अभी भी रुपया 16 महीने की ऊंचाई पर है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार गिरने से इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है। आज क्रूड करीब 1 फीसदी ऊपर है जबकि नैचुरल गैस में दबाव है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.3 फीसदी उछलकर 3220 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 1.25 फीसदी गिरकर 193 रुपये पर आ गया है।

Get more about Commodity Market Trading Tips for click here http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.