अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड में कमजोरी, सोना उछला

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 4 महीने के निचले स्तर पर दिख रहा है और ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर के नीचे फिसल गया है। लेकिन डॉलर में कमजोरी से सोना 1 फीसदी चढ़कर 1245 डॉलर के ऊपर चला गया है। डॉलर इंडेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर फिसलते हुए 100 के नीचे आ गया है।

निवेश की सलाह

सोना एमसीएक्स: खरीदें - 28700, स्टॉपलॉस - 28600, लक्ष्य - 28900

कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3120, स्टॉपलॉस - 3090, लक्ष्य - 3180

Free Trial for Risk Free Trading for click here http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.