15 March 2017

एल्युमीनियम फॉयल पर लगेगी एंटी डंपिंग ड्यूटी!

चीन से इंपोर्ट होने वाले एल्युमीनियम फॉयल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लग सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लुसिव जानकारी के मुताबिक चीन के एल्युमीनियम फॉयल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की मांग के बाद की गई जांच में फॉयल की डंपिंग को सही पाया गया है।

बता दें कि हिंडाल्को, रविराज फॉयल, जिंदल इंडिया ने एंटी डंपिंग ड्यूटी की मांग की है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ एंटी डंपिंग की वित्त मंत्रालय से सिफारिश के बाद 15 तरह के एल्युमीनियम फॉयल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी संभव है। 0.69 से 1.63 रुपये प्रति किलो के दर ड्यूटी लगाने की सिफारिश की गई है।

Get Commodity Market Tips for click here http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.