­

कमोडिटी बाजार; आज कहां लगाएं दांव

प्रोडक्शन कटौती पर रुस की धीमी चाल से कच्चे तेल पर दबाव बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 56 डॉलर के नीचे आ गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड 54 डॉलर के भी नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल रूस ने फरवरी के दौरान जनवरी के बराबर ही क्रूड का उत्पादन किया है। इसका मतलब ये है कि फरवरी में प्रोडक्शन कटौती नहीं बढ़ी है। वहीं इस महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से सोना भी सिमट गया है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1235 डॉलर के नीचे है। आगे गिरावट के अनुमान से निवेशक अपना पैसा सोने से निकाल रहे हैं। शुक्रवार को दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ-एसपीडीआर गोल्ड फंड की होल्डिंग में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये 840 टन के स्तर पर आ गया है। डॉलर में बढ़त से भी ग्लोबल मार्केट में सोना सुस्त है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया संभलने में कामयाब है और 1 डॉलर की कीमत 66 रुपये 75 पैसे के नीचे है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 29145 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकी चांदी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 42725 रुपये के आसपास दिख रहा है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.1 फीसदी टूट कर 3550 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि नैचुरल गैस 4.1 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 195 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स का बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 125 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं कॉपर 0.2 फीसदी घटकर 395 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेड 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 150 के करीब बना हुआ है जबकि निकेल 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 735 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर गेंहू का अप्रैल वायदा 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 1660 रुपये के करीब नजर आ रहा है जबकि कपास खली का मार्च वायदा 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 2245 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं हल्दी का अप्रैल वायदा 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 6725 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

Commodity Market Trading Tips for click here http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.