गेहूं पर सरकार लगा सकती है इंपोर्ट ड्यूटी
More Update www.ripplesadvisory.com.
गेहूं में आई एकतरफा गिरावट के बाद सरकार एक्शन में आ गई है। अगले महीने
से नए गेहूं की आवक बढ़ेगी और ऐसे में कीमतों में गिरावट रोकने और किसानों
को वाजिब दाम दिलाने के लिए सरकार गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी भी लगा सकती
है। ऐसा कहना है केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का।
खाद्य मंत्री ने कहा है कि नए सीजन में किसानों को गेहूं की एमएसपी
दिलाने की पूरी तैयारी है। इसके लिए करीब 330 लाख टन गेहूं खरीद की योजना
है। अगर फिर भी कीमतों में गिरावट नहीं रुकती है तो सरकार इसके इंपोर्ट पर
ड्यूटी भी लगा सकती है। उन्होंने बताया कि इस सीजन के दौरान देश में करीब
55 लाख टन गेहूं का इंपोर्ट हो चुका है।
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.