­

कमोडिटी बाजार: गेहूं में गिरावट, एग्री में क्या करें

पिछले साल 2500 रुपये के पास तक जाने के बाद के बाद गेहूं में गिरावट बढ़ गई है और वायदा में इसका दाम आज करीब 1 फीसदी लुढ़क गया है। पिछले 2 महीने में इसकी कीमतें करीब 20 फीसदी गिर चुकी हैं। दरअसल दरअसल इस साल देश में गेहूं की रिकॉर्ड बुआई हुई है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक गेहूं बुआई का आंकड़ा 318 लाख हेक्टेयर के पार चला गया है। ऐसे में गेहूं की बुआई बढ़ने का अनुमान है। सरकार ने इस साल 9 करोड़ 60 लाख टन गेहूं पैदावार का लक्ष्य रखा है। हालांकि इस साल देश में गेहूं की स्टॉक बेहद कम है और नया गेहूं अप्रैल तक ही बाजार में आ सकेगा। ऐसे में मार्च तक करीब 45 लाख टन गेहूं इंपोर्ट का अनुमान है। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि गेहूं की कीमतों में गिरावट ज्यादा नहीं आएगी और आने वाले दिनों में थोड़ी मंदी के बाद फिर से इसमें तेजी देखने को मिल सकती है।

 

Fore One Day Free Trial Click Here www.ripplesadvisory.com.

इस बीच चीनी में एकतरफा तेजी जारी है। भारतीय चीनी मिल संघ की लाख दावे के बावजूद चीनी मिलें दाम बढ़ाती जा रही हैं। मुंबई में भी चीनी का दाम 4000 रुपये के पार चला गया है। पिछले हफ्ते चीनी की कीमतों में करीब 200 रुपये की तेजी आ चुकी है। वायदा में आज चीनी का दाम करीब 30 रुपये बढ़ गया है।

 

इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। डॉलर में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है। सोने और चांदी में तेजी आई है, घरेलू बाजार में सोने का दाम करीब 100 रुपये और चांदी 250 रुपये बढ़ गए हैं। दरअसल ग्लोबल मार्केट में तेजी का रुख है। वहीं अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में ऑयल रिग बढ़ने के बावजूद ब्रेंट 57 डॉलर और नायमैक्स क्रूड 54 डॉलर के स्तर पर चले गए हैं। उधर बेस मेटल में आज तेजी का रुख है। कॉपर समेत सभी मेटल बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। निकेल में तेजी ज्यादा है।

  • कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें-3615, स्टॉपलॉस-3576, लक्ष्य-3690.

  • चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें-41900, स्टॉपलॉस-41650, लक्ष्य-42350.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.