best stock advisory company in indoreCommodity Tips Commodity Tips Share Market Tips Stock advisory tips
कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव
http://www.ripplesadvisory.com click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093.
डॉलर में उछाल से ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। चांदी भी 18 डॉलर के नीचे आ गई है। हालांकि कच्चे तेल में तेजी आई है और नायमैक्स पर क्रूड का दाम 54 डॉलर के पास पहुंच गया है। इसमें करीब 0.5 फीसदी की तेजी है। अमेरिका में भंडार गिरने के अनुमान से कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3630 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है, वहीं नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 185 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 29215 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि चांदी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 42740 रुपये के नीचे आ गया है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एल्यूमीनियम 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 125 रुपये के के करीब दिख रहा है जबकि कॉपर 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 405 रुपये के नीचे आ गया है। लेड की बात करें तो ये 0.3 फीसदी गिरकर 155 रुपये के नीचे दिख रहा है जबकि निकेल 0.7 फीसदी टूट कर 740 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं जिंक 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 190 रुपये के करीब दिख रहा है।
- ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 3340, स्टॉपलॉस - 3300 लक्ष्य - 3400
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3800, स्टॉपलॉस - 3840 लक्ष्य - 3720
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3570 लक्ष्य - 3700
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 403, स्टॉपलॉस - 400 लक्ष्य - 409
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 29200, स्टॉपलॉस - 29100 लक्ष्य - 29400


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.