ट्रंप का बयान, कमोडिटी और करेंसी बाजार में मची हलचल

For More Update Visit www.ripplesadvisory.com  

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बयान ने कमोडिटी और करेंसी बाजार में हलचल मचा दी है। डॉलर में गिरावट आई है फिलहाल डॉलर इंडेक्स 101 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर की गिरावट ने सोने की चमक बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 7 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू बाजार में भी बढ़त दिख रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 28,370 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 41,060 रुपये पर कारोबार कर रही है।

वहीं सऊदी अरब के एक्सपोर्ट में कटौती के बाद क्रूड में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। हालांकि अब कच्चे तेल में ऊपरी स्तरों से थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी फिसलकर 3565 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 2 फीसदी की मजबूती के साथ 227.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

  1.  सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 28300, स्टॉपलॉस - 28200 और लक्ष्य - 28580.

  2. कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3580, स्टॉपलॉस - 3630 और लक्ष्य - 3500.

  3. कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 388, स्टॉपलॉस - 386 और लक्ष्य - 396.

  4. क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 588, स्टॉपलॉस - 582 और लक्ष्य - 598.

  5. कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 4180, स्टॉपलॉस - 4130 और लक्ष्य - 4250.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.