कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में बढ़त

Click Here http://ripplesadvisory.com Miss Call This No.9303093093.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के बाद डॉलर टूट गया है। डॉलर में 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। लेकिन ऐसे में रुपये को काफी सपोर्ट मिला है और डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि डॉलर में आई गिरावट से ग्लोबल कमोडिटी बाजार की चाल बदल गई है। सोने का दाम करीब 0.25 फीसदी बढ़ गया है। कॉमैक्स पर सोना 1218 डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा है। वहीं चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। 

 

http://www.ripplesadvisory.com

 घरेलू बाजार में भी सोना और चांदी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 28,785 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 41700 रुपये पर कारोबार कर रही है।

 

कच्चे तेल में गिरावट शुरू हो गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 3630 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 2 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 217.3 रुपये पर आ गया है।बेस मेटल्स में जोरदार तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.4 फीसदी बढ़कर 126.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 397.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 2 फीसदी की मजबूती के साथ 671.5 रुपये पर पहुंच गया है। लेड में 1 फीसदी और जिंक में 1.4 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है।

  1. सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 28720, स्टॉपलॉस - 28620 और लक्ष्य - 28900.

  2. कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3568 और लक्ष्य - 3670.

  3. निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 670, स्टॉपलॉस - 662 और लक्ष्य - 685.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.