नेपाल में भारतीय सब्जियों का आयात बढ़ा

नेपाल में भारतीय सब्जियों के आयात में लगातार वृद्धि हुई है, जबकि इस हिमालयी देश में सब्जियों की व्यावसायिक खेती बढ़ी है। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रपट से मिली। हाल के आंकड़ों के अनुसार, समाचार पत्र काठमांडू पोस्ट ने कहा कि नेपाल प्रत्येक वर्ष करीब 55 अरब रुपये (नेपाली) मूल्य की सबिज्यों का आयात करता है। हालांकि निर्यात की मात्रा नगण्य है। 

 

http://www.ripplesadvisory.com
रपट में कहा गया है कि वार्षिक आधार पर नेपाल में 37 अरब रुपये मूल्य के आलू आयात किए गए हैं, जबकि 18 अरब रुपये मूल्य की हरी सब्जियां आयात की गई हैं। अनेक सरकारी और गैर सरकारी एजेंसियों द्वारा व्यावसायिक खेती शुरू करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक परियोजनाएं शुरू की गईं हैं। नेपाल के प्रमुख सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में बेलौरी, किशनपुर, झलारी और महेंद्रनगर शामिल हैं। 

 

जिला कृषि विकास कार्यालय (डीएडीओ) के अनुसार, कंचनपुर में 4450 हेक्टेयर भूमि में सब्जी की खेती की जाती है, जबकि हर साल करीब 56,000 टन सब्जियों का उत्पादन होता है।हालांकि उत्पादन से शायद ही स्थानीय मांग पूरी होती है और हर साल भारत से करीब 25,000 टन सब्जियों का आयात किया जाता है।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.