सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक फीकी

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com.

अगले हफ्ते बजट पेश होने वाला है और इससे ठीक पहले यानि इस हफ्ते सोना इस साल की अपनी पूरी बढ़त गंवा चुका है। दो महीने का ऊपरी स्तर छूने के बाद सोना फिलहाल दो हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। अगले हफ्ते भारत में जहां बजट पेश होगा, वहीं अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आएंगे। दिसंबर तिमाही में अमेरिकी कंपनियों के शानदार नतीजे इस बात के संकेत दे रहे हैं कि वहां जॉब डेटा बेहतर आएगा, जो अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने की बड़ी वजह बन सकती है। तो क्या और टूटेगा सोना और चांदी की कैसी रहेगी चाल, ये जानेंगे हम आज।

 

 दरअसल मांग में कमी, डॉलर में उछाल, ईटीएफ में निकासी बढ़ने, अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी और चीन के बाजारों में छुट्टी से सोने पर दबाव बढ़ा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में भाव गिरने, बेस मेटल में बिकवाली, डॉलर में उछाल, चीन के बाजारों में छुट्टी और ऊंचे पर मांग कमजोर होने से चांदी की चमक फीकी पड़ी है।

 

1.5 महीने में सोने में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई है और इस हफ्ते सोने का भाव 2.8 फीसदी लुढ़का है। वहीं एसपीडीआर गोल्ड होल्डिंग 800 टन के नीचे आ गई है। वर्ल्ड बैंक को इस सोने का भाव 7 फीसदी गिरने का अनुमान है। बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटने का अनुमान है। इस हफ्ते चीनी का दाम 3 फीसदी लुढ़क गया है और इसका भाव 41000 रुपये के नीचे आ गया है। वर्ल्ड बैंक को इस साल चांदी का भाव 4 फीसदी गिरने का अनुमान है। मजबूत डॉलर से ग्लोबल मार्केट में चांदी का भाव 17 डॉलर के नीचे आ गया है

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.