Indian Stock Market Tips| Stock advisory tips | Share Market Tipsmcx tipsStock advisory company indoreStock advisory tipsStock Market TipsStock Market tips|Commodity Tips
सोने-चांदी की चमक बढ़ी, क्या करें
सोने और चांदी में की चमक बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1215 डॉलर तक जा चुका है जबकि चांदी 17 डॉलर के पार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। वहीं, क्रेडिट सुईस ने कहा है कि इस साल सोने का औसत भाव 1338 डॉलर तक जा सकता है। दरअसल डॉलर में गिरावट से सोने को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28750 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.15 फीसदी बढ़कर 41665 रुपये पर कारोबार कर रही है।
Click Here http://ripplesadvisory.com.
कच्चे तेल में आज भारी उठापटक हो रहा है। ग्लोबल मार्केट में तेजी आई है, जबकि घरेलू बाजार में गिरावट का रुख है। ब्रेंट क्रूड का भाव 55.7 डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 52.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 3580 रुपये पर आ गया है। वहीं, नैचुरल गैस 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 232.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल में कॉपर और एल्युमीनियम को छोड़कर आज सभी मेटल ऊपर हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि कॉपर सपाट होकर 394.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर निकेल 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 692.6 रुपये पर पहुंच गया है। लेड में 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है, तो जिंक 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 185.4 रुपये पर पहुंच गया है।
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 41850, स्टॉपलॉस - 42180 और लक्ष्य - 41400.
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 28825, स्टॉपलॉस - 28935 और लक्ष्य - 28620.
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 3550, स्टॉपलॉस - 3510 और लक्ष्य - 3620.
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 230, स्टॉपलॉस - 237.5 और लक्ष्य - 235.
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 392.5, स्टॉपलॉस - 389 और लक्ष्य - 397.
निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 685, स्टॉपलॉस - 677 और लक्ष्य - 700.
जिंक एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 186, स्टॉपलॉस - 187.3 और लक्ष्य - 184.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.