Stock advisory tipsStock Market tips | ps Commodity TipsCommodity TipsStock Market tips|Commodity Tips
कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
सोना 2 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1200 डॉलर के नीचे का भी स्तर छू चुका है। दरअसल कल फेड चेयरमैन अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया और इसके बाद से ही डॉलर में रिकवरी शुरू हो गई है, ऐसे में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। वहीं चांदी में भी गिरावट आई है और कॉमैक्स पर ये 17 डॉलर के भी नीचे का स्तर छू चुकी है, हालांकि अब निचले स्तरों से रिकवरी भी शुरू हो गई है।
इस बीच कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में तेजी आई है और इसका दाम ग्लोबल मार्केट में करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। कल नायमैक्स पर क्रूड का दाम 51 डॉलर के भी नीचे फिसल गया था, जो पिछले एक हफ्ते का निचला स्तर था। आज अमेरिका में कच्चे तेल की भंडारण रिपोर्ट भी आएगी, जिसपर बाजार की नजर बनी हुई है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 68.20 रुपये के पार चली गई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 28600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 1.5 फीसदी टूटकर 41435 रुपये पर आ गई है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी उछलकर 3580 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.4 फीसदी बढ़कर 226.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि कॉपर 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 396.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर निकेल 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 695.8 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि लेड में 0.2 फीसदी की गिरावट दिख रही है, तो जिंक 0.4 फीसदी गिरकर 187.65 रुपये पर आ गया है।
एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर हल्दी 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 6860 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 3390 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 224, स्टॉपलॉस - 220 और लक्ष्य - 235
लेड एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 155, स्टॉपलॉस - 152 और लक्ष्य - 160
हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 6750, स्टॉपलॉस - 6700 और लक्ष्य - 6890
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.