Equity Trading Tips| Nifty Future TipsIndian Stock Market Tips| Commodity Market tipsintraday calls & tips
कच्चे तेल की कीमत 53.78 डॉलर प्रति बैरल
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत सोमवार को 53.78 डॉलर प्रति बैरल (बीबीएल) दर्ज की गई। यह शुक्रवार को दर्ज 54.29 डॉलर प्रति बैरल की कीमत से कम है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा मंगलवार को यह जानकारी दी गई। Click Here http://ripplesadvisory.com.
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत रुपये के संदर्भ में सोमवार को घटकर 3665.58 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि शुक्रवार को यह 3704.29 रुपये प्रति बैरल थी। भारतीय मुद्रा सोमवार को मजबूत होकर 68.16 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई, जबकि शुक्रवार को यह 68.23 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.