तिब्बत में बोतलबंद पानी का उत्पादन 10 लाख टन के पार

तिब्बत में बोतलबंद प्राकृतिक पीने योग्य पानी का उत्पादन 2016 में 10 लाख टन को पार कर गया। इस पानी को 'एशिया का पानी टावर' भी कहा जाता है।

 

 शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com

 

 उद्योग एवं आईटी विभाग के उपनिदेशक किउ चुआन का कहना है कि तिब्बत में पानी की 40 से अधिक बोतलबंद उत्पादन इकाइयां हैं जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 32.5 लाख टन है।  किउ के मुताबिक, 2016 में तिब्बत से 600,000 टन बोतलबंद पानी बेचा गया जो सालाना आधार पर 41 फीसदी अधिक है। तिब्बत जल संसाधनों के मामले में समृद्ध है।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.