कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में जोरदार तेजी, क्या करें
For More http://www.ripplesadvisory.com/services.php
बेस मेटल्स में जोरदार तेजी आई है। घरेलू बाजार में कॉपर का दाम 1 फीसदी उछल गया है। निकेल 2 फीसदी और जिंक 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल चीन में मांग बढ़ने के अनुमान से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम उछल गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 118 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 1 फीसदी बढ़कर 396.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं लेड 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 155 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 768.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 1.3 फीसदी बढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गया है।
वहीं घरेलू बाजार में कच्चे तेल में भी तेजी आई है और इसका दाम बढ़ गया है। कमजोर रुपये से घरेलू कमोडिटी बाजार को दोहरा सपोर्ट मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी क्रूड में उछाल देखने को मिला है। साथ ही नैचुरल गैस में 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। आज ओपेक और गैर ओपेक देशों की बैठक है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3460 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस का दाम 250 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।
हालांकि चीन में बढ़ते इंपोर्ट ने सोने के लिए खतरा बढ़ा दिया है। चीन में इंपोर्ट की वजह से वहां डॉलर का आउटफ्लो बढ़ता जा रहा है और ऐसे में पिछले महीने वहां सोने के इंपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई। माना ये जा रहा है कि हालात अगर काबू में नहीं आए तो चीन गोल्ड इंपोर्ट पर और सख्ती बढ़ा सकता है। वैसे उसके कुल इंपोर्ट में सोने की हिस्सेदारी 4 फीसदी की है और इस साल वहां अबतक करीब 20 फीसदी कम सोने का इंपोर्ट हुआ है। एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी गिरकर 27,740 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी टूटकर 41,350 रुपये के आसपास दिख रही है।
एग्री कमोडिटी में आज कमजोर रुपये से खाने के तेलों में फिर से तेजी लौटी है। लेकिन सोयाबीन और सरसों में दबाव है जबकि ग्वार में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हालांकि मसालों में उठापटक है, जबकि चीनी में दबाव है।
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 27650, स्टॉपलॉस - 27580 और लक्ष्य - 27850.
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 41200, स्टॉपलॉस - 41100 और लक्ष्य - 41550
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3440, स्टॉपलॉस - 3390 और लक्ष्य - 3480.
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 395, स्टॉपलॉस - 392 और लक्ष्य - 400.
एल्युमीनियम एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 117.5, स्टॉपलॉस - 116.5 और लक्ष्य - 119.
हल्दी एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 7450, स्टॉपलॉस - 7480 और लक्ष्य - 7300.
मेंथा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 960, स्टॉपलॉस - 955 और लक्ष्य - 975.
सरसों एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 4700, स्टॉपलॉस - 4735 और लक्ष्य - 4620.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.