कमोडिटी आउटलुकः क्या और टूटेगा सोने का दाम!

For More Update Click  http://www.ripplesadvisory.com/services.php

अमेरिका में ब्याज दरें क्या बढ़ीं, सोने और चांदी के मार्केट में जैसे भूचाल आ गया। सोना इस साल की कमोबेश पूरी बढ़त गंवा चुका है। जनवरी से जुलाई तक 30 फीसदी तक रिटर्न दिखाने वाले सोने में अब मुश्किल से 6 फीसदी का रिटर्न दिख रहा है। विदेशी और घरेलू दोनों ही बाजारों में सोना जमीन पर आ गया है। वहीं अगले साल अमेरिका में ब्याज दरें और बढ़ने की संभावना है, तो क्या और टूटेगा सोने का दाम, ये जानेंगे हम इस खास पेशकश में।सोने का दाम 11 महीने के निचले स्तर पर है, जबकि डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर है। 1.5 महीने की अवधि में ही गोल्ड ईटीएफ से 380 करोड़ डॉलर की निकासी हो गई है। अगले साल अमेरिका में ब्याज दरें और बढ़ने की उम्मीद है, ऐसे में दुनियाभर में सोने की मांग घटने की आशंका है। चीन में भी गोल्ड इंपोर्ट पर सख्ती बढ़ी है, जो सोने के लिहाज से अच्छी खबर नहीं है।

 

 इस साल जनवरी में घरेलू बाजार में सोने का भाव 25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो जुलाई में बढ़कर 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। लेकिन, अब वहीं सोना 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आ गया है। इस साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1060 डॉलर प्रति औंस पर था, जो जुलाई में बढ़कर 1366 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। लेकिन, अब वहीं सोना 1130 डॉलर प्रति औंस के आसपास है।

 

                      वहीं, इस साल के ऊपरी स्तर से चांदी का भाव 18 फीसदी टूटा है और इस समय इसका दाम 8 महीने के निचले स्तर पर है। डॉलर में बढ़त से चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है। घरेलू बाजार में चांदी का दाम 40,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। चांदी की ग्लोबल डिमांड 37,000 टन रही है और इस साल मांग करीब 2.8 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, डिमांड बढ़ने के बावजूद चांदी का दाम गिरा है।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.