Agricommodity Tips| Agri Commodity Market Tipscommodity tipsFree Stock Tipsgolg & silver tipsIndian Stock Market Tips| Commodity Market tipsintraday calls & tips
कमोडिटी बाजार: सोने ने गंवाई बढ़त
For More Update Click http://www.ripplesadvisory.com/services.php
सोना इस साल की बढ़त कमोबेश गंवा चुका है। जुलाई तक करीब 30 फीसदी
रिटर्न देने वाले सोना अब जनवरी के मुकाबले मुश्किल से 6 फीसदी ऊपर रह गया
है। अमेरिका में ट्रंप की जीत और उसके बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद
सोना करीब 12 फीसदी लुढक गया है। कल इसमें भारी गिरावट आई थी। हालांकि आज
संभलने की कोशिश कर रहा है। चांदी भी संभलने की कोशिश में है। उधर कच्चे
तेल में आज उठापटक है। ग्लोबल मार्केट में तेजी है, जबकि घरेलू बाजार कमजोर
है।
घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ
27045 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.6 फीसदी की बढ़त के
साथ 39530 रुपये के आसपास कारोबार रही है। वहीं कच्चा तेल 0.4 फीसदी फिसलकर
3475 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि नैचुरल गैस 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ
230 रुपये के करीब आ गया है।
- चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 39700 रुपये, स्टॉपलॉस - 40000 रुपये, लक्ष्य - 39200 रुपये.
- नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 234 रुपये, स्टॉपलॉस - 237 रुपये, लक्ष्य - 229 रुपये.
- कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 924 रुपये, स्टॉपलॉस - 914 रुपये, लक्ष्य - 940 रुपये.
- जीरा एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 17700 रुपये, स्टॉपलॉस - 17500 रुपये, लक्ष्य - 18000 रुपये.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.