Agricommodity Tips| Agri Commodity Market Tipsbest stock advisory company in indorecommodity tipsFree Stock TipsIndian Stock Market Tips| Commodity Market tips
कमोडिटी बाजारः क्रूड में तेज गिरावट, क्या करें
घरेलू बाजार में आज कच्चे तेल में तेज गिरावट आई है। दरअसल नायमैक्स पर क्रूड का दाम 50 डॉलर के नीचे है। वहीं नैचुरल गैस में भी नीचे कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी फिसलकर 3370 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 244.1 रुपये पर आ गया है।
For More http://www.ripplesadvisory.com/services.php
इस बीच रुपया करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। 1 डॉलर की कीमत 67.50 रुपये के नीचे है। वहीं ग्लोबल मार्केट में रिकवरी के बावजूद घरेलू बाजार में सोने और चांदी पर दबाव है। दरअसल रुपये में रिकवरी का असर घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 27,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 0.5 फीसदी टूटकर 41,770 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में आज तेजी आई है। घरेलू बाजार में सभी मेटल में बढ़त देखने को मिल रही है। एल्युमीनियम 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 116.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 396 रुपये के आसपास है। निकेल 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 772.8 रुपये पर पहुंच गया है। लेड 0.6 फीसदी बढ़कर 156.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.6 फीसदी उछलकर 185.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27950, स्टॉपलॉस - 28050 और लक्ष्य - 27680.
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3330, स्टॉपलॉस - 3280 और लक्ष्य - 3430.
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 398, स्टॉपलॉस - 402 और लक्ष्य - 392.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.