कमोडिटी बाजार: आज कहां लगाएं दांव


कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। ब्रेंट क्रूड का दाम 54 डॉलर के नीचे लुढ़क गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 50.5 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। पिछले हफ्ते उत्पादन में कटौती के एलान के बाद क्रूड का दाम करीब 19 फीसदी उछल गया था। लेकिन अब ऊपरी स्तर से लगातार कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। दरअसल कटौती का फैसला अगले महीने से लागू होगा और इससे पहले ओपेक और रूस दोनों का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में 12 लाख बैरल उत्पादन कटौती के जरिए ओवर सप्लाई पर काबू पाने की योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं। 
                                  इस बीच सोना भी सुस्त है और ये पिछले 10 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका भाव 1170 डॉलर के नीचे बना हुआ है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स में भी कमजोरी है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में आज मजबूती आई है। 1 डॉलर की कीमत 67.80 रुपये के पास है।
                                    घरेलू बाजार की बात करें तो फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3440 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 246.5 रुपये पर आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27,860 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 40,985 रुपये के आसपास दिख रही है।बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 116 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.15 फीसदी गिरकर 400.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं लेड 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 158.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 786.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 188.8 रुपये पर आ गया है।
  • सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 27750, स्टॉपलॉस - 27580 और लक्ष्य - 28000.
  • चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 40750, स्टॉपलॉस - 40450 और लक्ष्य - 41400.
  • लेड एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 157.5, स्टॉपलॉस - 155 और लक्ष्य - 161.
  • कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3390, स्टॉपलॉस - 3350 और लक्ष्य - 3450.
  •  कपास खली एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 1966, स्टॉपलॉस - 1942 और लक्ष्य - 2038.
  • क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 558.9, स्टॉपलॉस - 554.1 और लक्ष्य - 576.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.