कमोडिटी बाजार: आज क्या हो आपकी रणनीति

सोना पिछले 10 महीने का निचला स्तर छू चुका है। कॉमैक्स पर सोना 1170 डॉलर के पास है। कल सोना 1160 डॉलर के भी नीचे फिसल गया था। इस बीच सिटी ग्रुप ने सोने पर अनुमान घटा दिया है। सिटी ग्रुप ने कहा है कि इस साल सोने का औसत भाव 1160 डॉलर रह सकता है। वहीं अगले साल इसका औसत भाव 1135 डॉलर रहने का अनुमान है। सिटी ग्रुप ने चांदी पर भी अनुमान घटाकर अगले साल औसत भाव 15.50 डॉलर प्रति औंस रहने की संभावना जताई है। दरअसल इस महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है, ऐसे में सोने पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

Get us on http://www.ripplesadvisory.com/services.phpclick here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093.

हालांकि नवंबर में ओपेक के रिकॉर्ड उत्पादन से कच्चे तेल में दबाव बढ़ गया है। ब्रेंट जहां 55 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 51 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स में भारी उठापटक हो रही है। जिंक में तेजी है, जबकि कॉपर में दबाव दिख रहा है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी आई है। 1 डॉलर की कीमत 67 रुपये के पास आ गई है।
                          फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28030 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी सपाट होकर 41365 रुपये पर नजर आ रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 3495 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस भी 1 फीसदी गिरकर 245.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.7 फीसदी टूटकर 403.8 रुपये पर आ गया है, जबकि निकेल 0.4 फीसदी गिरकर 787.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 117 रुपये पर आ गया है। लेड 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 156.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.6 फीसदी लुढ़ककर 186.5 रुपये पर आ गया है।
  1. नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 241, स्टॉपलॉस - 236 और लक्ष्य - 248.
  2. कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 410, स्टॉपलॉस - 416 और लक्ष्य - 400.
  3. मेंथा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 868, स्टॉपलॉस - 850 और लक्ष्य - 1000.
  4. जीरा एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 18500, स्टॉपलॉस - 18790 और लक्ष्य - 18100.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.