Free Stock TipsIndian Stock Market Tips| Commodity Market tipsintraday calls & tipsmcx tipsMCX Tips | Stock advisory tips | Share Market Tips
कमोडिटी बाजार: कच्चा तेल फिसला, क्या करें
For More http://www.ripplesadvisory.com/services.php
कल आए एपीआई के आंकड़ों में अनुमान से ज्यादा क्रूड का भंडार बढ़ने से आज इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है और फिलहाल ये करीब 1.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले सोने की चाल छोटे दायरे में सिमट गई है। कॉपर को छोड़कर आज सभी मेटल में तेजी है निकेल का दाम सबसे ज्यादा बढ़ा है।
थोड़ी ही देर में थोक महंगाई दर के आंकड़े जारा होंगे और इससे पहले कल
रिटेल महंगाई दर पिछले 2 साल के निचले स्तर पर गिर गई है। महंगाई के
आंकड़ों पर नोटबंदी का असर साफ दिखा है। दाल की कीमतें पिछले साल के
मुकाबले आधी रह गई हैं। अरहर की कीमतें तो नई फसल के आने से पहले ही एमएसपी
के भी नीचे आ गई हैं। लेकिन खाने के तेलों पर इसका असर नहीं पड़ा है।
एग्री कमोडिटी पर नजर डालें तो खाने के तेल आज सुर्खियों में हैं। सोया और
पाम तेल का दाम करीब 0.5 से 1 फीसदी ऊपर है। ग्लोबल मार्केट में बढ़त से
कीमतों को सपोर्ट मिला है। साथ ही मसालों में भी आज तेजी आई है। जहां हल्दी
और जीरे का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है।
वैसे कमोडिटी मार्केट के लिए आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है। क्योंकि आज फेडरल रिजर्व की बैठक का अंतिम दिन है और आज देर रात वहां ब्याज दरों पर फैसला आ सकता है। जिसका असर घरेलू बाजार कल कल देखने को मिलेगा। वहीं आज अमेरिका में नवंबर का रिटेल सेल्स का डाटा भी जारी होगा। साथ ही वहां इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े भी जारी होंगे। ये सभी आंकड़े डॉलर के अलावा पूरे कमोडिटी बाजार पर असर डाल सकते हैं।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी फिसलकर 3540 रुपये के नीचे दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 235 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 27600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 41380 रुपये के करीब कारोबार कर रही है। वहीं कॉपर 0.3 फीसदी घटकर 390 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि लेड 0.3 फीसदी कमजोरी के साथ 160 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स: बेचें - 27600 रुपये, स्टॉपलॉस - 27700 रुपये, लक्ष्य - 27450 रुपये.
चांदी एमसीएक्स: बेचें - 41400 रुपये, स्टॉपलॉस - 41800 रुपये, लक्ष्य - 40800 रुपये.
कॉपर एमसीएक्स: बेचें - 390 रुपये, स्टॉपलॉस - 394 रुपये, लक्ष्य - 384 रुपये.
लेड एमसीएक्स: बेचें - 159 रुपये, स्टॉपलॉस - 161 रुपये, लक्ष्य - 156 रुपये.
कच्चा तेल एमसीएक्स: बेचें - 3535 रुपये, स्टॉपलॉस - 3576 रुपये, लक्ष्य - 3460 रुपये.
नैचुरल गैस एमसीएक्स: बेचें - 235 रुपये, स्टॉपलॉस - 239 रुपये, लक्ष्य - 228 रुपये.

0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.