best stock advisory company in indorecommodity tipsFree Stock Tipsgolg & silver tipsIndian Stock Market Tips| Commodity Market tipsintrady tipsmcx tips
बड़े बुलियन कारोबारियों के खाते सीज
नोटबंदी के बाद से भारी मात्रा में सोने की बिक्री और अब नए नोटों की
हेराफेरी के मामले की जांच के तहत एक्सिस बैंक ने देश के बड़े बुलियन
कारोबारियों के खाते सीज कर दिए हैं। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से जानकारी
मिली है कि एक्सिस बैंक के अलावा कुछ दूसरे बैंकों ने भी इन कारोबारियों
के खातों को सीज कर दिया है।
सूत्रों का दावा है कि इन कारोबारियों में रिद्धी सिद्धी बुलियन के
पृथ्वीराज कोठारी का भी नाम शामिल है। दरअसल नोटबंदी के बाद सिर्फ दो-तीन
दिनों में करीब 15 टन सोने की बिक्री की संभावना जताई गई है। कई बड़े
बुलियन कारोबारियों पर पुराने नोट के बदले भारी मात्रा में सोना बेचने की
आशंका जताई गई है। हाल ही में आयकर विभाग की जांच में इस बात का खुला भी
हुआ है और इसीलिए इन कारोबारियों के खातों को सीज करना पड़ा है।


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.