कच्चा तेल 3400 के पार, आगे के लिए क्या करें

2 दिन में क्रूड का दाम करीब 10 फीसदी उछल गया है। दरअसल ओपेक ने जनवरी से रोजाना 12 लाख बैरल क्रूड का प्रोडक्शन घटाने का फैसला लिया है। क्रूड के प्रोडक्शन को इस साल जनवरी के लेवल पर लाने की योजना है। हालांकि दूसरी ओर अमेरिका में इस साल क्रूड का उत्पादन 3 फीसदी बढ़ गया है, जिसे अगले साल भी बढ़ने का अनुमान है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 3420 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही नैचुरल गैस भी 1.2 फीसदी बढ़कर 232.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
 For More:-www.ripplesadvisory.com
               इस बीच सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोना करीब 1 फीसदी गिरकर 28155 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी बिकवाली हावी है। घरेलू बाजार में चांदी का भाव 40000 रुपये के नीचे आ गया है।

वहीं बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी गिरकर 399 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम भी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 118 रुपये पर आ गया है। निकेल की चाल एकदम सपाट है, लेकिन लेड 1 फीसदी की तेजी के साथ 161.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.9 फीसदी बढ़कर 185.8 रुपये पर पहुंच गया है।

  • कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3380, स्टॉपलॉस - 3335 और लक्ष्य - 3465
  • सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 28235, स्टॉपलॉस - 28420 और लक्ष्य - 27900
  • चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 40630, स्टॉपलॉस - 40460 और लक्ष्य - 41085
  • कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 397, स्टॉपलॉस - 394 और लक्ष्य - 403
  • लेड एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 160.5, स्टॉपलॉस - 159.25 और लक्ष्य - 162.5
  • निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 775, स्टॉपलॉस - 788 और लक्ष्य - 753
  • ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3280-3300, स्टॉपलॉस - 3200 और लक्ष्य - 3450/3480
  • मेंथा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 955-960, स्टॉपलॉस - 935 और लक्ष्य - 990/995

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.