best stock advisory company in indoreFree Stock Tipsintraday calls & tipsmcx tipsRipples_AdvisoryStock advisory tips
कमोडिटी बाजारः क्रूड फिसला, सोने में तेजी
शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com
सोना और कच्चा तेल आज फोकस में है। सोना एक महीने की ऊंचाई पर है तो कच्चा तेल एक महीने के निचले स्तर पर गिर गया है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1290 डॉलर के पार है, तो नायमैक्स पर क्रूड का दाम 46 डॉलर तक लुढ़क गया है। डॉलर में गिरावट से सोने की चमक बढ़ गई है, तो अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल में बिकवाली हावी है और इन सबके बीच नैचुरल गैस फिर से 4 फीसदी का गोता लगा चुका है। वहीं बेस मेटल्स में जिंक समेत सभी मेटल में बिकवाली हावी है।
आज फेडरल रिजर्व की बैठक का फैसला आएगा और अगले हफ्ते अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है और इससे पहले पूरी दुनिया में सोने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कुछ लोग अमेरिका में चुनाव बाद सोने को 1500 डॉलर तक भी देख रहे हैं। चुनाव के बाद सोने में चमक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। एबीएन एमरो ने सोने का भाव 1650 डॉलर तक जाने का अनुमान जताया है। सिटी ग्रुप ने 1425 का लक्ष्य दिया है, तो यूबीएस का भी अनुमान है कि सोने का भाव 1425 डॉलर तक जा सकता है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 30400 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी भी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 43750 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी फिसलकर 3075 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 4 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 188.8 रुपये पर आ गया है।
बेस मेटल्स में एल्युमीनियम 1.4 फीसदी गिरकर 114 रुपये पर आ गया है। कॉपर 0.7 फीसदी लुढ़ककर 327 रुपये पर आ गया है। निकेल 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 693.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 136.8 रुपये पर आ गया है। जिंक 1.4 फीसदी टूटकर 162.4 रुपये पर आ गया है।
एग्री कमोडिटी में गेहूं में एकतरफा तेजी जारी है। सरसों और सोयाबीन में गिरावट आई है। राजस्थान की मंडियों में सरसों का दाम गिर गया है। अलवर में भाव 4000 रुपये क्विंटल तक आ गया है। वायदा में भी दबाव बना हुआ है। दरअसल इस साल सरसों की बुआई बढ़ने का अनुमान है। साथ ही सोयाबीन लगातार दबाव में है।
- कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 3090, स्टॉपलॉस - 3110 और लक्ष्य - 3030
- कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 328, स्टॉपलॉस - 331 और लक्ष्य - 325-324
- सोया तेल एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 665.8, स्टॉपलॉस - 662 और लक्ष्य - 670-671
- क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 516, स्टॉपलॉस - 511 और लक्ष्य - 522
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.