कमोडिटी बाजारः क्रूड में गिरावट, क्या करें
कमोडिटी मार्केट के लिए ये हफ्ता बेहद अहम है। 30 नवंबर को ओपेक की बैठक है और इस बैठक से पहले ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बढ़ गई है। दरअसल ओपेक में सबसे बड़ा मार्केट शेयर वाला देश सऊदी अरब ने कहा है कि उत्पादन में कटौती के बगैर अगले साल क्रूड मार्केट के हालात सुधर जाएंगे। इस बयान के बाद से अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि शायद 30 नवंबर की बैठक में प्रोडक्शन कटौती पर कोई फैसला न हो, और इसीलिए पूरी दुनिया की नजर इस बैठक पर है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी फिसलकर 3170 रुपये पर आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस 2 फीसदी की बढ़त के साथ 225 रुपये पर पहुंच गया है।शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com
इस बीच सोने में तेजी आई है। एमसीएक्स पर सोना 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 28800 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी जोरदार तेजी दिख रही है। एमसीएक्स पर चांदी 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 41200 रुपये पर पहुंच गई है।
बेस मेटल में रौनक है। एमसीएक्स पर कॉपर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 412.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि निकेल 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 813 रुपये पर पहुंच गया है। एल्युमीनियम 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 122.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 3.75 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 171.25 रुपये पर पहुंच गया है। जिंक करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 202.6 रुपये पर पहुंच गया है।
सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 28900, स्टॉपलॉस - 29100 और लक्ष्य - 28600.
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 41200, स्टॉपलॉस - 41500 और लक्ष्य - 40800.
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 403, स्टॉपलॉस - 398 और लक्ष्य - 412. कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3150, स्टॉपलॉस - 3100 और लक्ष्य - 3220.

0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.