कच्चे तेल में दबाव, सोना उछला

कच्चे तेल पर दबाव बढ़ता दिख रहा है। इस महीने ओपेक की बैठक होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि इस बैठक के पहले क्रूड के उत्पादन पर कोई सहमति बनेगी नहीं। इसी लिए कच्चे तेल पर दबाव दिख रहा है। इसके अलावा कल आए अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक क्रूड के स्टॉक्स बढ़ते हुए नजर आए। इसका दबाव भी कच्चा तेल झेल रहा है। वहीं अमेरिकी चुनावों की उठापटक का सोने को भरपूर फायदा मिलता दिख रहा है और ये अपने 1 महीने की शीर्ष पर दिख रहा है। 

 

सोना एमसीएक्स: खरीदें - 30225, स्टॉपलॉस - 30185 लक्ष्य - 30350.

चांदी एमसीएक्स: खरीदें - 43450, स्टॉपलॉस - 43275 लक्ष्य - 43700.

कच्चा तेल एमसीएक्स: बेचें - 3120, स्टॉपलॉस - 3155 लक्ष्य - 3050.

 

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.